पुरी में विपक्षियों पर बरसे शाह, आयुष्मान भारत योजना लागू न करने को लेकर पटनायक को घेरा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

पुरी, ओडिशा: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पुरी में आयोजित एक सभा में प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि ओडिशा की गरीबी के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस और बीजद सहित विपक्षी पार्टियां ‘मोदी फोबिया’ से ग्रस्त हैं।

शाह ने कहा मोदी जी ने देश में आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया लेकिन ओडिशा की सरकार यह योजना राज्य में लागू नहीं कर रही है। अमित शाह ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले 3 साल के अंदर ओडिशा में राज्य सरकार प्रेरित गुंडों ने हमारे 14 कार्यकर्ताओं की हत्या की है।

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और वित्तीय सहायता को गरीबों तक पहुंचने नहीं दिया जा रहा है। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से मोदी सरकार ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष भारत को तोड़ने में लगा है जबकि मोदी जी भारत को बनाने में लगे हैं। मोदी जी कहते है गरीबी हटाओ और विपक्ष कहता है मोदी हटाओ, मोदी को हटाने के अलावा इनका कोई एजेंडा नहीं है। विपक्ष को मोदी फोबिया हो गया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.