गुस्ताखी माफ़ हरियाणा
पवन कुमार बंसल
पूर्व पीएम चंद्रशेखर के,गुरुग्राम के नजदीक भोंडसी स्थित भारत यात्रा केंद्र से ग्राउंड रिपोर्ट
कल जी फाइल्स के अपने पुराने मित्र अनिल त्यागी के साथ जन मन गण इंडिया कार्यक्रम के तहत वहा गए तो दिल दुखी हुआ कि किस तरह एक पूर्व प्रधानमंत्री की धरोहर को सरकार की बेरुखी से खंडहर में तब्दील कर दिया गया है। जिस भवन में बैठकर कभी प्रधानमंत्री रहते चंद्रशेखर देश की राजनीति तय करते थे आज वहा जाले लगे हुए है। लोग वहा आते तो है लेकिन वह स्थित भुवनेश्वरी मंदिर के दर्शन करने। उन्हें यह नहीं पता की कभी यहाँ चंद्रशेखर रहते थे।
याद दिला दे की कश्मीर से कन्याकुमारी तक पदयात्रा कर के चंदरशेखर ने भोंडसी गांव पंचायत द्वारा दी गयी पचीस एकड़ जमींन में ‘भारत यात्रा केंद्र ‘बनाया था। प्रधानमंत्री बनाने के बाद भी वे अक्सर यहीं रहते थे। उनका निवास देखा जहा वे आने वाले अतिथियों से मंत्रणा करते थे।
प्रकृति प्रेमी थे चंदशेखर।
एक बार वहा अजगर निकल आया तो एस पी जी वालों ने पकड़ लिया और वे उसे मारने लगे। इससे बीच चंदरशेखर आये और उन्हें कहा की इसे झील में छोड़ दो। सेंकडो खरगोशो के बीच वो खेलते रहते तो कभी झील किनारे प्रकृति का आनंद लेते।
हरियाणा सरकार को बिन मांगी सलाह।
इस स्थान को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करे तो यहाँ देश – विदेश से लोग आएंगे।