समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30दिसंबर। केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह तिरुवनंतपुरम के वरकाला स्थित शिवागिरी मठ की 90वीं वार्षिक यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री नारायण गुरू एक महान सामाजिक सुधारक थे जिन्होंने सांस्कृतिक एकता के संदेश को लोगों तक पहुंचाया। भारत की महान संस्कृति के बारे में उनका संदेश न केवल केरल में बल्कि पूरी दुनिया में फैला। इस अवसर पर विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन भी मौजूद थे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि बताया है। उन्होंने कहा कि पड़ोसियों से अच्छे संबंधों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। राजनाथ सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि पीएम ने ही कोई कार्यक्रम रद्द नहीं करने को कहा था।
केरल के शिवगिरि मठ की 90वीं वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक टिप्पणी को याद किया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने कहा था, ‘हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं।’ राजनाथ सिंह ने कहा कि हम पड़ोसियों से अच्छे और दोस्ताना रिश्ते रखना चाहते हैं, लेकिन उनसे अच्छे रिश्ते रखने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा का दांव पर नहीं लगा सकते।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज निधन हो गया। पीएम ने कहा था कि कोई भी कहीं भी अपना कोई कार्यक्रम रद्द नहीं करेगा और अपने कार्यक्रम पूरे होने के बाद ही दिल्ली लौटेगा। मैं हीरा बा को श्रद्धांजलि देता हूं।’ कार्यक्रम में दो मिनट का मौन भी रखा गया।
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala: PM Modi's mother Hiraben Modi passed away today. PM Modi said that no one will cancel any of their programs anywhere and will only return to Delhi after the completion of their programs. I pay homage to her: Defence Minister Rajnath Singh pic.twitter.com/MnrTaIInS1
— ANI (@ANI) December 30, 2022
बता दें, पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हीरा बा का आज अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पीएम मोदी सूचना मिलते ही ताबड़तोड़ गांधीनगर पहुंचे और चंद घंटों में अंतिम संस्कार की रस्म संपन्न कराकर कामकाज में जुट गए। उन्होंने अपनी अनूठी कार्यनिष्ठा का परिचय देते हुए फिर मिसाल पेश की। मां की अंत्येष्टि के बाद उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोलकाता में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन कोलकाता से जलपाईगुड़ी तक चलेगी।