सुकेश चंद्रशेखर का दावा, बीजेपी का नाम लेने का दबाव बना रही केजरीवाल सरकार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19दिसंबर। 200 करोड़ की ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक प्रेस रिलीज जारी की है. सुकेश ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है. सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया कि उस पर केजरीवाल की ओर से दबाव बनाया जा रहा है. सुकेश मीडिया के सामने ये कहे कि पहले जो भी पत्र उसने लिखे थे, वे बीजेपी के दबाव में आकर लिखे थे.

वहीं, इसके पहले सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के राज्यपाल को एक पत्र लिखा था. इस पत्र में सुकेश ने कहा था कि जब से उसने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की शिकायत की है तबसे ही उसको फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं.

इस मामले पर सुकेश के वकील अनंत मलिक ने कहा कि 14 और 15 नवंबर को सुकेश की सत्येंद्र जैन के खिलाफ स्टेटमेंट जेल में रिकॉर्ड की गई थी. स्टेटमेंट रिकॉर्ड होने के बाद से ही उसकी मां के फोन पर धमकी भरी कॉल आ रही है. इतना ही नहीं इस पत्र के साथ सुकेश ने कुछ फोन नंबर स्क्रीन शॉट भी शेयर किये गये थे. उन नंबरों से सुकेश की मां के नंबर पर मिस कॉल आई थी. टेलीफोन डाइरेक्टरी वाली एप पर ये नंबर मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन के नाम दिखाये गये हैं.

पिछले कुछ दिनों से सुकेश चंद्रशेखर अपनी ठगी के मामलों से ज्यादा राजनीतिक आरोपों को लेकर चर्चा में है. दिल्ली सरकार में मंत्री सतेंद्र जैन और आम आदमी पार्टी पर उसने कई आरोप लगाए हैं. सतेंद्र जैन और तिहाड़ जेल के पूर्व महानिदेशक पर भी उसने उगाही के आरोप लगाए थे. मालूम हो कि सतेंद्र जैन इस समय दिल्ली के तिहाड़ जेल में ही बंद हैं.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.