गाड़ी से चोरी हुआ निया शर्मा का हैंडबैग, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29अक्टूबर।

टीवी की ‘नागिन’ यानी निया शर्मा का हाल ही में किसी ने हैंडबैग कार से चुरा लिया. मुंबई के लोअर परेल इलाके में निया का बैग चोरी हुआ. जिसके बाद निया परेशान हो गई।

एक्ट्रेस ने तुरंत सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर मुंबई पुलिस को टैग किया और मदद मांगी, निया ने लिखा कि किसी ने senapati bapat marg signal से मेरा बैग कार से चुरा लिया है। आपकी मदद बहुत मायने रखती है। पुलिस ने भी तुरंत रिस्पांस करते हुए मदद का आश्वासन दिया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.