समग्र समाचार सेवा
जालंधर,28अक्टूबर।
फगवाड़ा के गुरु नानक ऑटो एंटरप्राइजेज (जीएनए) एंटरप्राइजिस के मालिक गुरिंदर सिंह सेहरा द्वारा मंगलवार देर रात आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार फगवाड़ा के जीएनए ग्रुप के मालिक जगदीश सिंह के पुत्र गुरिंदर सिंह सेहरा ने मंगलवार देर रात खुद को 2 गोलियां मारीं। ये दोनों गोलियां प्वाइंट ब्लैंक रेंज पर चलाई गईं। पहली गोली उन्हें नहीं लगी जबकि दूसरी गोली लगने से वह घायल हो गए जिसके बाद परिजनों द्वारा सबसे पहले गुरिंदर को फगवाड़ा ले गए थे। गंभीर हालत के चलते उन्हें जालंधर के रामा मंडी स्तिथ जौहल अस्पताल लेकर आए, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी पर आज सुबह उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
डा. बीएस जौहल का कहना है कि गोली उनकी कनपटी में लगी थी। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया है।
पता चला है कि जीएनए ग्रुप के पारिवारिक सदस्यों का चंडीगढ़ में बुधवार को एक शादी समारोह था जिसमें शामिल होने बुधवार को गुरिंदर को जाना था, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने खुद को गोली मार ली। शादी समारोह में जाने से पहले ही घर में ये घटना होने से परिवार में मातम छा गया है। गुरिंदर सेहरा ने ये खौफनाक कदम क्यों और किस कारण उठाया अभी तक इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। गुरिंदर की उम्र 40 साल थी। उनका एक बेटा और बेटी है।