यूपी में खोये जनाधार को पाने के लिए मायावती ने उठाया बड़ा कदम; तेज की लोकसभा चुनाव की तैयारी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 18 सितंबर।आगामी लोकसभा चुनाव में 15 महीने से ज्यादा का समय बचा है लेकिन सभी दल चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. यूपी में कभी सत्ता में रहने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) इस समय हासिए पर है लेकिन वह एक बार फिर से उठ कर खड़े होने की कोशिश कर रही है.बिखरते जनाधार को समेटने के लिए वह नए योद्धाओं की फौज तैयार कर रही है. इसके लिए हर विधानसभा सीट पर 10 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. देखने में भले ही यह छोटा लग रहा हो पर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों को जोड़कर देखा जाए तो यह संख्या 40.30 लाख बैठती है. यही कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए जमीन तैयार करेंगे.

यूपी के चार महत्वपूर्ण चुनाव के परिणामों को देखा जाए तो बसपा का ग्राफ तेजी से गिरा है. बात 2014 के लोकसभा चुनाव करें तो इस चुनाव में भाजपा की ऐसी आंधी चली कि बसपा एक भी सीट नहीं जीत पाई. इसके बाद वर्ष 2017 में जब विधानसभा का चुनाव हुआ तो उसे मात्र 19 सीटों पर संतोष करना पड़ा. इन चुनाव परिणामों के बाद से अटकलें शुरू हुई कि बसपा का मूल वोट बैंक उसके हाथ से खिसक रहा है. बसपा ने इन दोनों चुनाव में मिली भारी विफलता के बाद वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने कटु विरोधी समाजवादी पार्टी से हाथ मिलते हुए गठबंधन कर लिया. बसपा को इसका फायदा मिला और वह 10 सीटें जीतने में कामयाब हो गई. मगर वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव जब वह अपने दम पर लड़ी तो उसे मात्र एक सीट पर ही जीत मिली. बलिया की रसड़ा सीट पर ही बसपा दर्ज कर पाई.

बसपा सुप्रीमों मायावती लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अभी कई संभावनाओं पर काम कर रही हैं. इसमें खासकर नई टीम तैयार करने की है. मायावती ने प्रत्येक विधानसभा में 10 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसकी जिम्मेदारी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष से लेकर सेक्टर प्रभारियों को सौंपी गई है. वह लगातार दिल्ली में रहकर इसकी समीक्षा कर रही हैं. सदस्यता अभियान अभी चल रहा है. कौन कितना सदस्य बना पाता हैं? यह भी देखने वाला होगा? सदस्यता अभियान से यह भी पता चलेगा कि बसपा के साथ कितने लोग जुड़ना चाहते हैं? सदस्यता अभियान ही पार्टी के नेताओं का कद भी तय करेगा. लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण के दौरान इसका आकलन होगा? कि किसने कितने सदस्य बनाए.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.