रेलवे ने 250 से ज्यादा ट्रेनें की रद्द, कुछ के रूट बदले गए; यहां देखें पूरी लिस्ट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15सितंबर। भारतीय रेलवे ने गुरुवार को जानकारी दी है कि उसने 263 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. जो ट्रेनें रद्द की गई हैं वे कई राज्यों से अलग-अलग जगहों पर जाती हैं. रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों से अन्य प्रदेशों में जाने वाली 20 ट्रेनें रद्द की गई हैं. इसके अलावा अन्य प्रदेशों की भी ट्रेनें रद्द की गई हैं. जो ट्रेनें कैंसिल की गई हैं उनमें कई पैसेंजर,एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और साप्ताहिक ट्रेनें शामिल हैं. जबकि कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. न्यू कटनी जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते मध्य प्रदेश की 20 ट्रेनें निरस्त की गई हैं. ये ट्रेनें 20 ट्रेनें अगले 21 दिनों के लिए रद्द की गई हैं. 263 ट्रेनों को निरस्त करने की मुख्य वजह ट्रैक की मरम्मत, नॉन इंटरलॉकिंग के काम और भारी बारिश से रेल ट्रैक पर जलजमाव माना जा रहा है.

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक.
इंदौर-बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक.
भोपाल-सिंगरौली द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक.
रानी कमलापति-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 एवं 28 सितंबर को.
बलसाड़-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 व 29 सितंबर को.
बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 सितंबर से 02 अक्टूबर तक.
विशाखापट्टनम-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 एवं 29 सितंबर को.
दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 सितंबर से 02 अक्टूबर तक.
मदार जंक्शन-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 22.एवं 29 सितंबर को.

इन ट्रेन के मार्ग रहेंगे परिवर्तित
19, 26 सितंबर को हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस.
18 सितंबर से 02 अक्टूबर तक अजमेर-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस.
18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस.
इसके अलावा 00467 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही 01605 पठानकोट-ज्वालामुखी रोड को भी कैसिंल कर दिया गया है. इसके अलावा निम्न ट्रेनें भी रद्द की गई हैं.

इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिन लोगों ने टिकट बुक कराए थे उसकी परेशानी बढ़ गई है क्योंकि दूसरी ट्रेनों में टिकट कंफर्म मिलना बहुत मुश्किल है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.