समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12सितंबर। बीसीसीआई ने सोमवार को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का सोमवार शाम को ऐलान कर दिया. चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी है. इस टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल फिट होकर लौट आए हैं. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चोटिल होने के कारण टीम में जगह नहीं मिली है.
One title 🏆
One goal 🎯
Our squad 💪🏻#TeamIndia | #T20WorldCup pic.twitter.com/Dw9fWinHYQ— BCCI (@BCCI) September 12, 2022
एशिया कप में अपनी धारदार बॉलिंग से प्रभावित करने वाले युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी इस टीम में जगह मिली है. वहीं चयनकर्ताओं ने दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को जगह दी है, जिसमें ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक का नाम शामिल है.
अगर एशिया कप से इस टीम तुलना करें तो यह लगभग वही टीम है. लेकिन इससे आवेश खान बाहर हो गए हैं, जबकि रवि बिश्नोई को स्टैंडबाय में रखा गया है. इन दोनों के स्थान पर जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को जगह दी गई है.
टीम इंडिया का वर्ल्ड कप कॉम्बिनेशन
बल्लेबाज: रोहित शर्मा (C), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव,
ऑलराउंडर: दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या,
विकेटकीपर: ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक,
स्पिनर: रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल,
तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
एशिया कप यूएई में आयोजित हुआ था, इसलिए यहां एक स्पिनर ज्यादा रखा गया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एक तेज गेंदबाज शामिल किया गया है.
भारतीय टीम के टीम कॉम्बिनेशन पर अगर नजर डालें तो इसमें 4 बल्लेबाज, दो ऑलराउंडर, दो विकेटकीपर, 3 स्पिनर और 4 तेज गेंदबाजों ने नाम शामिल हैं.
चयनकर्ताओं ने इस टीम में चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के तौर पर रखा है, जिसमें सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि विश्नोई और दीपक चाहर का नाम शामिल है.
T20 World Cup में भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.