गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: हरियाणा के विधायकों से अच्छे है कारगिल के खच्चर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
पवन कुमार बंसल
पवन कुमार बंसल

पवन कुमार बंसल
 जब कारगिल में हरियाणा के जवान सीने पर गोली खाकर सीमा की रक्षा कर रहे थे तब हरियाणा में भाजपा बंसी की बंसी बजा रही थी।

पहाड़ी इलाके में खच्चर सेना के लिए जहाज का काम करते है। किस्स्सा हरियाणा में बंसीलाल के नेतृत्व में बनी बंसीलाल हविपा -भाजपा गठबंधन सरकार का है।

विकास पार्टी के कुछ विधायक बंसीलाल से नाराज चल रहे थे। इधर उनकी सहयोगी पार्टी भाजपा के कुछ नेता भी बंसीलाल को पसंद नहीं करते थे। इस मुद्दे पर भाजपा हाई कमांड भी बंटा हुआ था।

आडवाणी और सुषमा स्वराज बंसीलाल की सरकार को बचाये रखना चाहते थे लेकिन रामबिलास शर्मा और मनोहर लाला खट्टर सरकार तोडना चाहते थे और उन्हें वाजपेयी का भी समर्थन था।

भाजपा और हविपा के बागी विधायकों ने मिलकर बंसीलाल की बंसी बजा दी। उन दिनों कारगिल की लड़ाई चल रही थी ।

एक तरफ हरियाणा के जवान अपने बूढ़े माँ बाप और नवविवाहिता दूल्हनो को भूल कर सीमा पर शहादत दे रहे थे तो दूसरी तरफ ये विधायक दलबदल के गंदे खेल में लगे थे। तब किसी ने टिप्पणी की थी कि हरियाणा के इन विधायकों से तो कारगिल के खच्चर अच्छे है जो सेना के लिए राशन पहुंचाते है।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.