कृषि बिलों को लेकर पंजाब विधानसभा में धरने पर बैठे आप विधायक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़,19 अक्टूबर।
कृषि कानूनों को लेकर पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज शुरू हो गया। कार्यवाही तो ज्यादा देर चली नहीं लेकिन सदन के बाहर और अंदर हंगामा बहुत हुआ। सदन के अंदर जहां आम आदमी पार्टी ने धरना दिया वहीं बाहर शिअद विधायकों ने जमकर हंगामा किया। पहले दिन कृषि कानूनों पर चर्चा नहीं पाई। विपक्षी विधायकों ने इस बात पर हंगामा किया कि उन्हें कृषि कानूनों को रोकने के लिए पंजाब सरकार जो बिल लेकर आ रही है, उसकी कॉपी सदस्यों को नहीं मिली है।

इस संसदीय कार्य मंत्री मनप्रीत बादल ने कहा ही आज शाम को 5 बजे तक सभी सदस्यों को कॉपी भेज दी जाएगी। इसके बाद सदन कल 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा ने विधानसभा के अंदर से ही अपनी फेसबुक पर लाइव होकर कहा कि इस सेशन से पहले दो दिवसीय सेमीनार करवाया जाना चाहिए था जिसमें किसान संगठनों के प्रतिनिधियों एवं कृषि विशेषज्ञों को बुलाया जाना चाहिए था। वहीं, शिअद विधायक बिक्रम मजीठिया ने कहा कि सरकार द्वारा आज लोकतंत्र का मजाक बना दिया गया। उऩ्होंने कहा कि न तो मीडिया को प्रवेश दिया गया न ही उन्हें अंदर जाने दिया गया। उन्होंने पंजाब भवन के बाहर पंजाब सरकार खिलाफ नारेबाजी की। हंगामे के बीच कुछ शिअद विधायक विधानसभा की दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुए।

आज दिवंगत शख्सीयतों को श्रद्धांजलि के बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी विधायकों ने कहा कि कृषि बिलों को लेकर सरकार की क्या रणनीति है इस पर उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है। अकाली दल के गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा कि सारा पंजाब विधान सभा की तरफ देख रहा है, या तो सरकार डबल माइंडेड है या उसे क्लियरटी नहीं है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.