समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27जुलाई। रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट को देखने के बाद जहां सोशल मीडिया यूजर्स गुस्से में हैं. वहीं सेलेब्स में भी कुछ ने इन्हें रणवीर सिंह की बोल्डनेस कह रहे हैं तो कुछ नाराज हैं और कह रहे हैं कि ये समाज और मीडिया का डबल स्टैंडर्ड हैं। एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने अब इस मामले पर रिएक्ट किया है। उन्होंने ट्वीट कर गुस्सा जाहिर किया है, क्योंकि ऐसा करने पर लोगों ने उन्हें खूब खरीखोटी सुनाई थी।
शर्लिन चोपड़ा ने भी इंटरनेशनल मैगजीन ‘प्लेबॉय’ के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था, जो खूब वायरल भी हुआ। ‘प्लेबॉय मैगजीन’ को लिए वह ऐसा करने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस थीं, जिनकी तस्वीरों पर काफी बवाल भी हुआ था। शर्लिन को उस वक्त काफी ट्रोल किया गया था, वहीं उन्हें काफी भद्दे कमेंट्स का भी सामना करना पड़ा था।
रणवीर सिंह के न्यूड तस्वीरों को देखने के बाद शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने रणवीर की तस्वीरों के साथ ट्वीट करते हुए लिखा- ‘हमने एक अंतरराष्ट्रीय मैग्जीन के लिए बोल्ड शूट किया, तो लोगों ने और मीडिया ने हमें चरित्रहीन, जलील और बेआबरू कहा। जब ये जनाब बोल्ड शूट करते हैं, तो उर्दूवुड और मीडिया इनकी इस कलाकारी की सराहना करने में मसरूफ है। अरे भाई, हमारे जिस्म पर कीड़े पड़े थे क्या? ये डबल स्टैंडर्ड कैयकु कते?’
शर्लिन के इस ट्वीट पर लोग भी रिएक्ट कर रहे हैं। कोई उनकी बात को सही बता रहा है तो कोई उन्हें याद दिला रहा है कि वो एक औरत हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आप एक दम सही कह रही हो, ये समाज और मीडिया दोहरी मानसिकता का है।’ एक अन्य ने लिखा- ‘अंधे होंगे वो लोग जिन्होंने तुम्हारे फोटो शूट पर उल जलूल बका…’ एक यूजर ने लिखा, ‘किसी को भी इतना नहीं गिरना चाहिए चाहें, आदमी हो या औरत।’
बता दे कि एनजीओ चलाने वाले ललित श्याम ने रणवीर सिंह के खिलाफ एफआईआरदर्ज की है और रणवीर सिंह पर आईपीसी की धारा 509, 292, 294 आईटी एक्ट के सेक्शन 67A के तहत केस दर्ज किया गया है। इस दौरान आरोप लगाया है कि रणवीर सिंह की न्यूड फोटो देखने के बाद महिलाओं के मन में लज्जा पैदा होती है और उनकी मांग है कि ट्विटर और इंस्टाग्राम से रणवीर सिंह की यह तस्वीर हटा दी जाए। इस मामले में सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी जिसके बाद मंगलवार को इस मामले पर एफआईआर दर्ज हुई।
रणवीर सिंह ही नहीं इसके पहले बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन भी न्युड फोटोशुट करा चुके है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था। न्यूड फोटोशूट कराने वालें स्टार्स की लिस्ट में राहुल खन्ना, आमिर खान, दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत, विद्युत जामवाल और अस्मित पटेल का भी नाम शामिल हो चुका है।