मुख्यमंत्री गहलोत ने थानागाजी ग्रामीण जलप्रदाय योजना को शहरी जलप्रदाय योजना में बदलने के प्रस्ताव को दी मंजुरी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली/ जयपुर, 15जुलाई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवगठित नगरपालिका थानागाजी (अलवर) में ग्रामीण जलप्रदाय योजना को शहरी जलप्रदाय योजना में क्रमोन्नत किए जाने हेतु 23 करोड़ 33 लाख रूपए के संशोधित वित्तीय प्रावधान के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से थानागाजी नगरपालिका क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था की जा सकेगी तथा इससे आमजन को पेयजल समस्या से राहत मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 के बजट में थानागाजी नगरपालिका में ग्रामीण जलप्रदाय योजना (आरडब्ल्यूएसएस) को शहरी जलप्रदाय योजना (यूडब्ल्यूएसएस) में क्रमोन्नत करने के लिए 21.86 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान की घोषणा की थी। नवीन बीएसआर-2022 के आधार पर अनुमानित लागत के अनुसार 23.33 करोड़ रूपए की संशोधित वित्तीय स्वीकृति का प्रस्ताव विभाग द्वारा भेजा गया था। उक्त प्रस्ताव के अनुमोदन के पश्चात नगरपालिका क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्या का जल्द समाधान हो सकेगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.