बॉलीवुड पर भड़की कंगना, कहा- बड़े हीरोज लड़कियों का शोषण करते हैं

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर।
कंगना रनोट ने बॉलीवुड को गटर बताया है। कंगना रनोट ने कहा बड़े हीरोज लड़कियों का शोषण करते हैं। कंगना ने ट्वीट किया, ‘बुलीवुड ड्रग्स, एक्सप्लॉइटेशन, नेपोटिज्म और जिहाद का गटर है। इस गटर को साफ करने की बजाए इसे बंद किया हुआ है। जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक आप सबको एक्सपोज करती रहूंगी।’ दरअसल, कंगना ने उन प्रोड्यूसर्स को आड़े हाथ लिया, जिन्होंने कुछ न्यूज चैनल्स और पत्रकारों की रिपोर्टिंग को गैर-जिम्मेदाराना और आपत्तिजनक बताते हुए उनके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है।

कंगना ने किसी का नाम लिए बिना सुपरस्टार्स पर बड़ा आरोप लगाया और लिखा कि बड़े हीरोज को महिलाओं पर ऐतराज होता है। ये युवा लड़कियों का भी शोषण करते हैं। सुशांत सिंह राजपूत जैसे युवा को आगे नहीं आने देते, बल्कि 50 साल की उम्र में खुद स्कूली बच्चों का रोल करना चाहते हैं। वे कभी किसी के लिए खड़े नहीं होते। फिर भले ही उनकी आंखों के सामने लोगों के साथ नाइंसाफी हो रही हो।’

कंगना ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘एक-दूसरे के प्रति ईमानदारी के आधार पर इंडस्ट्री में एक अलिखित कानून है कि तुम मेरे सीक्रेट्स छिपाओ, मैं तुम्हारे छिपाऊंगा। जबसे मैं पैदा हुई हूं, तब से फिल्मी परिवारों के इन्हीं मुट्ठीभर लोगों को इंडस्ट्री चलाते देख रही हूं। बदलाव कब आएगा।’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.