समग्र समाचार सेवा
काबुल,14 अक्टूबर।
अफगानिस्तान में हेलमंद प्रांत के नावा जिले में सेना के दो हेलीकॉप्टरों के आपस में टकरा जाने से लगभग 15 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात अफगानिस्तानी वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर दक्षिण हेलमंद के नावा जिले में आपस में टकरा गए।
यह दुर्घटना उस समय घटित हुई जब हेलीकॉप्टर कमांडों को उतारकर घायल सुरक्षा बल़ों को ले जा रहे थे। हादसे पर रक्षा मंत्रालय ने कोई टिप्पणी नहीं की है।
बता दें कि प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता उमर जवाक ने नावा जिले में दुर्घटना की पुष्टि तो की है किंतु विवरण नहीं दिया है।