हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना पाजिट‍िव,

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
शिमला, 12 अक्टूबर।

हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए हैं। वह बीते दिनों कोरोना संक्रमित के प्राथमिक संपर्क में आए थे। सोमवार को कोरोना जांच करवाने पर उनकी रिपोर्ट पाजिट‍िव आई है। कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होनें कहा कि वह बीते दिनों कोरोना पॉजिट‍िव व्‍यक्‍ति के संपर्क में आने के बाद होम क्‍वारंटाइन थे। दो दिन से कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर उन्‍होंने सोमवार को जांच करवाई, जिसमें उनकी रिपोर्ट पाजिट‍िव आई।

बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर दो व तीन अक्‍टूबर को अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण के दौरान कोरोना संक्रम‍ित के संपर्क में आए थे, इसके बाद से वह क्‍वारंटाइन थे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 10 दिनों के बाद कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।

अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान 2 अक्टूबर को एक भाजपा नेता कोरोना पॉजिटिव आए थे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे। भाजपा नेता के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने सरकारी निवास ओक ओवर में स्वयं को होम क्वारंटाइन कर दिया था। आज 10 दिन पूरे होने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वयं कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.