केरल: यूडीए की उमा थॉमस को थ्रीक्काकारा विधानसभा सीट पर मिली जीत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
तिरुवनंतपुरम, 3जून। केरल की व्यावसायिक राजधानी कोच्चि के ठीक बीच बसे थ्रीक्काकारा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव का रिजल्ट आ गया है। जिसमें यूडीएफ की उमा थॉमस ने जोरदार जीत दर्ज की है। इस सीट पर उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान हुआ था। जहां इस विधानसभा क्षेत्र में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ), सीपीआई (एम) और कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूएफ) बड़े जोर-शोर से चुनावी अभियान में लगे हुए थे।

उमा थॉमस (यूडीआई) 72767
डॉ जो जोसेफ (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया) 47752
राधा कृष्णन (बीजेपी) 12955

वहीं यूडीएफ ने पहले से काबिज इस सीट पर दिवंगत पीटी थामस की पत्मी उमा थॉमस को मैदान में उतारा था। वे एक ऐसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता थे, जिन्होंने 2016 से दिसंबर 2021 तक यानि अपनी मृत्यु के समय तक थ्रीक्काकारा विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया था। वहीं साथ ही साथ एलडीएफ ने यहां से डॉ. जो जोसेफ को उम्मीदवार बनाया थआ। जो कि लिस्सी अस्पताल, एर्नाकुलम में एक जाने-माने कार्डियक सर्जन हैं। उनके मैदान में उतरने से मुकाबला काफी रोचक हो गया था।

यूडीएफ मतदाता पीटी थॉमस के प्रति वफादारी और भावनाओं पर आशा लगाए हुए थे। विधायक के निधन के बाद होने वाले इस उपचुनाव ने 2021 में एलडीएफ की ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार कोई रोचक राजनीतिक मुक़ाबला देखने को मिला। मौजूदा सरकार की विशाल जीत के बाद, इसकी सीटों में इजाफ़ा हुआ था।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.