समग्र समाचार सेवा
कुलगाम, 31मई। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गोपालपोरा में आतंकवादियों ने मंगलवार को प्रवासी कश्मीरी पंडित शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. शिक्षिका की पहचान रजनी के रूप में हुई है. उनके पति का नाम राज कुमार है और जम्मू के सांबा जिले की रहने वाली थी.
The killing of#kashmir# Rajni, a female Government teacher from Samba has led to mourning among the local population in Kulgam, where she was shot dead @OfficeOfLGJandK
Several students who fainted after the news of Rajni's killing reached them were helped by local journalists. pic.twitter.com/RcrDrMb34a
— Naveen Sharma (@naveennawaaz) May 31, 2022
जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने शिक्षिका को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि घायल शिक्षिका, एक हिंदू और सांबा (जम्मू संभाग) की रहने वाली की मौत हो गई. इस जघन्य हत्या में शामिल आतंकवादियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.इलाकों को चारो ओर से घेर लिया गया है. अतिरिक्त सेना घटनास्थल पर पहुंच गई है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
गौरतलब है कि मई के महीने में दूसरी बार किसी कश्मीरी पंडित की हत्या की गई है. 12 मई को राहुल भट् की बडगाम जिले की चदूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मई महीने के दौरान कश्मीर में अभी तक सात लक्षित हत्या की गई हैं। इनमें से चार नागरिक ओर तीन पुलिसकर्मी थे जो ड्यूटी पर तैनात नहीं थे.