समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30मई। रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना है। आज भारतीय रेलवे ने 372 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। इन रद्द ट्रेनो में ज्यादातर पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों को सलाह दी गई है कि स्टेशन पर जाने से पहले एक बार अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें. साथ ही अगर आपने वेबसाइट या काउंटर से टिकट कराया है तो रेलवे द्वारा आपोक किराए का पूरा रिफंड किया जाएगा।
30 मई 2022 को रेलवे ने कुल 372 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं कुल 24 ट्रेन के रूटों में बदलाव किया गया है. 11 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.
कैसे करें चेक
– कैंसल ट्रेनों की लिस्ट देखने के लिए आपको enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर विजिट करना होगा.
– यहां Exceptional Trains के विकल्प को चुनें.
– अब कैंसल, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं.