समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 25मई। आज यहां राजभवन में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से बजरंगी प्रसाद यादव के नेतृत्व में किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने राज्य के किसानों के विभिन्न समस्याओं के संबंध में राज्यपाल को अवगत कराया। उन्होंने राज्य में अमानक वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं आपूर्ती की समस्या एवं किसानों को बोनस राशि वितरण को लेकर राज्यपाल से चर्चा की। राज्यपाल सुश्री उइके ने श्री यादव को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल के अन्य सदस्य श्रीमती पिंकी शिवराज शाह, श्री पूनम चंद्राकर, श्री युधिष्ठिर चंद्राकर, श्री गौरी शंकर श्रीवास, श्री आलोक सिंह ठाकुर एवं श्री पंकज घोष उपस्थिति थे।
