समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15मई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का शनिवार रात एक सड़क हादसे में निधन हो गया। साइमंड्स के निधन से क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर है। इसी साल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रॉड मार्श और शेन वार्न का भी निधन हुआ था। वहीं अब एंड्रयू की मौत के बाद फैंस का दिल टूट गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एंड्रयू साइमंड्स का निधन तेज रफ्तार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हुआ है। क्ववींसलैंड पुलिस ने बताया कि शनिवार रात टाउन्सविले में एक तेज रफ्तार कार पलट गई। जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची,साइमंड्स कार में अकेले सवार थे. एंबुलेंस के जरिए साइमंड्स को अस्पताल लाया गया. वहां उन्हें बचाने की कोशिश की गई लेकिन कई आंतरिक चोटों के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।
बताते चलें एंड्रय साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट मैंच और 198 वनडे मैच खेले। इसके अलावा वह 12 टी-20 मैंचों के भी हिस्सा रहे थे। बतौर ऑलराउंडर साइमंड्स ने कई मौकों पर ऑस्ट्रेलिया की झोली में जीत डाली.2003 और 2007 में वर्ल्ड कप जीत में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।