भभुआ में फूट-फूट कर रो पड़े जनता दल यूनाइटेड के नेता, आरजेडी विधायक को आया हार्ट अटैक!

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पटना, 7अक्टूबर।

बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों व प्रत्‍याशियों की घोषणा हो चुकी है जिसमें कई विधायकों के टिकट कट गए हैं तो कई ऐसे नेता भी हैं, जिनकी प्रत्‍याशी बनाए जाने की उम्‍मीदों पर भी पानी फिर गया है। उनमें निराशा साफ साफ दिखाई दे रही है, ऐसे ही एक राष्‍ट्रीय जनता दल विधायक को हार्ट-अटैक आ गया है तो एक जनता दल यूनाइटेड जिलाध्‍यक्ष फूट-फूटकर रोते देखे गए हैं।

आरजेडी विधायक की तबीयत हुई खराब

आरा सदर विधानसभा क्षेत्र के राष्‍ट्रीय जनता दल विधायक अनवर आलम की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधायक विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से मानसिक रूप से परेशान चले आ रहे थे। महागठबंधन के सीटों के बंटवारे में यह सीट अब भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी के कोटे में चली गई है। तबीयत खराब होने के पीछे अचानक हार्ट अटैक आना बताया जा रहा है।
पिछले चुनाव में आरजेडी के उम्मीदवार अनवर आलम ने भारतीय जनता पार्टी के अमरेंद्र प्रताप सिंह को हराया था। विधायक अनवर आलम अपने कार्यकर्ताओं के साथ कई दिनों से पटना में डेरा जमाये हुए थे। मंगलवार को वे अपने समर्थकों के साथ दौलतपुर स्थित पैतृक आवास पर बैठक कर मंथन कर रहे थे कि बोलते-बोलते अचानक उन्‍हें सीने में दर्द महसूस हुआ और वह वहीं छाती पकड़कर गिर पड़े। इसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया।

टिकट नहीं मिलने पर फूट-फूट कर रो पड़े प्रमोद कुमार
कैमूर के जनता दल यूनाइटेड जिलाध्‍यक्ष प्रमोद कुमार सिंह टिकट नहीं मिलने पर फूट-फूट कर रो पड़े। अब उन्‍होंने निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर दी है। प्रमोद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमारकी वर्चुअल रैली में उन्हें टिकट देने का आश्‍वासन दिया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्‍होंने इसपर रिाशा जताते हुए पार्टी छोड़ने की घोषणा की है। उन्‍होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने तथा आठ अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की घोषणा की है। बता दें कि अपनी बात रखने के लिए आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन में वे रो पड़े।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.