बिजलीकर्मियों की हड़ताल पर नाराज योगी आदित्यनाथ ने बुलाई ऊर्जा विभाग की बड़ी बैठक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 6अक्टूबर।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में घाटे को देखते हुए निजीकरण करने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के खिलाफ बिजलीकर्मियों की घोषित अनिश्चिकालीन हड़ताल को लेकर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त कदम उठाया है। नाराज सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजली कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार को देखते हुए ऊर्जा विभाग की बड़ी बैठक बुलाई है।

सोमवार को ऊर्जा मंत्री के निगम को निजी हाथों में न सौंपने के बाद भी कर्मियों ने कार्य बहिष्कार जारी रखने का फैसला लिया है। अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को लेकर अपने कार्यालय में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार और वित्त विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों के निजीकरण के विरोध में कार्य बहिष्कार का असर जोरो पर है। पूरे प्रदेश में बिजली संकट खड़ा हो गया है। उत्तर प्रदेश में हर तरफ अंधेरा ही छाया हुआ है कहीं पानी की परेशानियां तो कही बिजली बन्द होने से भयंकर गर्मी से लोंगो का बुरा हाल है। यहां तक राजधानी लखनऊ में तमाम मंत्रियों और अधिकारियों के आवास पर बिजली गुल रही।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.