समग्र समाचार सेवा
पटना, 15 अप्रैल। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सुरक्षा घेरा अब और मजबूत होगा। सुरक्षा में लगातार दो बड़ी चूक के बाद अब सीएम की सिक्यूरिटी में बदलाव कर दिया गया है। हाल में ही सीएम पर बख्तियारपुर में हमले की कोशिश की गयी थी। उसके कुछ ही दिन बाद नालंदा की सभा में पटाखे छोड़ने की घटना घटी जिसने बिहार पुलिस की काफी भद्द पिटवाई थी। वहीं सीएम की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो गये थे।
एसएसजी के 50 नए जवानों को तैनात किया जाएगा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में अब एसएसजी के 50 नए जवानों को तैनात किया जाएगा। इसमें तीन इंस्पेक्टर, 11 एसआई और 20 एएसआई समेत सिपाही शामिल है। इन जवानों का चयन भी किया जा चुका है। स्क्रीनिंग कमेटी ने सीएम की सुरक्षा में तैनात रहने वाले नए पुलिस अफसरों और जवानों का चयन किया है। विशेष सुरक्षा दल के इन जवानों को शारीरिक दक्षता जांच और साक्षात्कार के बाद चयनीत किया गया है।
वर्त मान में कहां हैं चयनित पुलिसकर्मी
वर्तमान में ये सभी चयनित पुलिसकर्मी विभिन्न जिलों के अलावा विशेष शाखा, सीआईडी और ईओयू में पदस्थापित हैं। एसएसजी में इनकी सेवाएं प्रतिनियुक्ति के आधार पर लेने के लिए एडीजी (सुरक्षा) बच्चु सिंह मीणा ने जिला एवं इकाईयों को पुलिसकर्मियों को जल्द विरमित करने के लिए पत्र लिखा है।
सीएम की सुरक्षा में बदलाव
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हाल में बख्तियारपुर में हुई घटना के मद्देनजर उनकी सुरक्षा व्यवस्था की सघन समीक्षा की गयी थी। सीएम की सुरक्षा में सभी मानकों का पालन केंद्र सरकार द्वारा 1991 में गठित वर्मा आयोग की अनुशंसा के आधार पर किया जाने का फैसला लिया गया था। एडीजी (विशेष सुरक्षा शाखा) ने सभी रेंज के आइजी, डीआइजी के अलावा सभी डीएम व एसपी को भी इसे लेकर आदेश दिया था। बता दें कि वर्तमान में मुख्यमंत्री को जेड प्लस की श्रेणी और एसएसजी की सुरक्षा मिली हुई है।
इन दो घटनाओं से खड़े हुए सवाल
गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार इन दिनों अपने पुराने साथियों से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान वो अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं। इसी क्रम में कुछ दिनों पहले जब सीएम बख्तियारपुर गये तो वहां एक कार्यक्रम में किसी युवक ने मुख्यमंत्री पर हमले का प्रयास किया। जिसके बाद ये सवाल उठने लगा कि सीएम के सुरक्षा घेरा को कैसे भेदा गया। वहीं कुछ ही दिनों बाद एक युवक ने नालंदा की सभा में पटाखा फोड़कर सवाल खड़ा कर दिया।