पंकज सिंह की ऐतिहासिक जीत, 1 लाख 79 हजार वोटों से कब्जा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नोएडा, 10 मार्च। उत्तर प्रदेश के नोएडा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी पंकज सिंह ने 1 लाख 79 हजार से रेकॉर्ड जीत दर्ज की है। यह विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रत्याशी की अबतक की सबसे बड़ी जीत है। अभी पंकज सिंह की जीत की आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। नोएडा में बीजेपी को कोई भी दल टक्कर देता नहीं दिखा है। यहां भगवा दल की एकतरफा जीत है।

बीजेपी के पंकज सिंह को 70 फीसदी वोट

बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह को 70.84 फीसदी वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को महज 16.42 फीसदी और कांग्रेस प्रत्याशी को 4.36 फीसदी और बीएसपी प्रत्याशी को 5.04 फीसदी वोट मिले हैं।

अजीत पवार का रेकॉर्ड तोड़ा

पंकज ने विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत का महाराष्ट्र के एनसीपी नेता और डेप्युटी सीएम अजीत पवार का रेकॉर्ड तोड़ा है। अजीत पवार ने 1 लाख 65 हजार जीत दर्ज की थी लेकिन पंकज ने अब उसे तोड़ दिया है।

8 राउंड वोटों की गिनती के बाद निकल गए थे काफी आगे

मालूम हो कि नोएडा विधानसभा सीट पर 8 राउंड वोटों की गिनती के बाद बीजेपी के प्रत्याशी पंकज सिंह काफी आगे निकल गए थे। पंकज सिंह को 102504 वोट, सपा के सुनील चौधरी को 23939 वोट, बसपा के कृपा राम शर्मा को 7261, कांग्रेस की पंखुडी पाठक को 6831 वोट मिले हैं। वहीं 7 राउंड की काउंटिंग के बाद पंकज सिंह (बीजेपी)-45074 वोट, सुनील चौधरी (सपा)- 11743 वोट, कृपाराम शर्मा (बीएसपी)-2509 वोट, पंखुड़ी पाठक (कांग्रेस)-2877 वोट, पंकज अवाना (आप)-1660 वोट और नोटा- 510 वोट।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.