‘काका’ चले गए, बाबा भी जाएंगे, पुलिस का कबाड़ा कर दियाः अखिलेश  

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

सिद्धार्थनगर, 26 फरवरी। पांचवे चरण का प्रचार थमने के बाद सिद्धार्थनगर पहुंचे सपा प्रमुख ने सीएम योगी पर बड़ा हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा वाले बहुत एबीसीडी सिखा रहे हैं आज कल। हमने भी तय कर लिया कि उन्हें हिंदी सिखाएंगे। ‘काका’ चले गए, बाबा भी जाएंगे। काका का मतलब काले कानून।

ना कारोबार बढ़ा ना रोजगार मिला

अखिलेश यादव सिद्धार्थनगर में आयोजित सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। अखिलेश यादव बोले, बीजेपी ने कहा कि जीएसटी लागू होने से कारोबार बढ़ेगा लेकिन ना कारोबार बढ़ा ना रोजगार मिला। मैं महात्मा बौद्ध की धरती को नमन करता हूं। यहां से ना केवल भाईचारे का संदेश जाता है बल्कि सदियों से यहां प्रेम का संदेश गया है। ये जोश और उत्साह भरोसा दिला रहा है कि इस बार गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

सीएम योगी पर जमकर कटाक्ष किए

बलरामपुर में अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर जमकर कटाक्ष किए। अखिलेश यादव ने सपा सरकार में शुरू किए गए डायल 100 को लेकर कहा, बाबा मुख्यमंत्री ने जब से 100 नंबर का 112 कर दिया तब से हमारी पुलिस का कबाड़ा भी हो गया है। उन्होंने कहा, 100 नंबर थी तो पुलिस ईमानदार थी, जैसे नंबर बदला तो पुलिस भी बेइमान हो गई। अखिलेश ने उदाहरण देते हुए कहा, लखनऊ के स्टेडियम में मैच था, बाबा ने न जाने किसको भेज दिया पूरा खाना खा गए। उन्होंने कहा, भाजपा नेता के 12वीं के बाद इंटर में एडमिशन लेने पर लैपटॉप देने वाले बयान पर जनता लोटपोट हो रही है। शुक्र है कि भाजपा नेता ने ये ऐलान नहीं किया की 12वीं के बाद हाई स्कूल में एडमिशन लेने वाले को लैपटॉप दिया जाएगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.