कल फिर यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेस लाने के लिए उड़ान भरेगा एयर इंडिया का विमान

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 23 फरवरी। यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए अच्छी खबर है। रूस-यूक्रेन तनाव के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का काम शुरू हो चुका है। पहली फ्लाइट से यूक्रेन में फंसे 242 भारतीयों को भारत लाया जा चुका है। अब कल एक और फ्लाइट भारतीयों को लेने के लिए यूक्रेन रवाना होगी। वहीं अगली उड़ान की तारीख 26 फरवरी रखी गई है।

तीन उड़ानों के संचालन का फैसला

एयर इंडिया ने भारत-यूक्रेन के बीच तनाव के बढ़ते तीन उड़ानों का संचालन करने का फैसला लिया था। ये उड़ानें बोरिस्पिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगी। एयर इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी है। हाल ही में अपने पुराने मालिक टाटा संस के पास चली गई एयर इंडिया ने अपने ट्वीट में बताया कि था कि ये उड़ानें 22, 24 और 26 फरवरी को संचालित होंगी। एयरलाइन ने बताया कि ग्राहक एयर इंडिया के कार्यालयों, वेबसाइट कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंट्स से इन उड़ानों के लिए बुकिंग करा सकते हैं।

मत्रालय ने हटाया उड़ानों से प्रतिबंध

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हाल ही में भारत और यूक्रेन के बीच संचालित होने वाली उड़ानों पर लगा प्रतिबंध हटाया है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने विमानों में उपलब्ध कराई जाने वाली सीटों की संख्या पर लगे प्रतिबंध को भी हटा दिया गया है। साथ ही देश की विमानन कंपनियों से यूक्रेन के लिए उड़ानों के संचालित की संभावनों को खोजने के लिए भी कहा गया है। इसके बाद अब एयर इंडिया ने यूक्रेन के लिए अपनी तीन उड़ानों की घोषणा कर दी है।

यूक्रेन में फंसे भारतीय आना चाहते हैं भारत

यूक्रेन में फंसे बड़ी संख्या में भारतीय भारत लौटना चाहते हैं। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने बुधवार को कहा था कि अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए निकट भविष्य में और उड़ानों की व्यवस्था करने की योजना बनाई जा रही है। दूतावास ने कहा था उनके पास कई सारे भारतीयों के फोन आ रहे हैं, जो यूक्रेन से भारत के लिए उड़ानें उपलब्ध नहीं होने को लेकर शिकायतें कर रहे हैं। दूतावास ने यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्रों से कहा है कि वे इससे परेशान नहीं हों और भारत यात्रा के लिए उड़ान में बुकिंग कराएं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.