हाथरस गैंग रेप पीड़िता की जलती चिता पर ठहाके लगाकर हंस रही थी यूपी पुलिस

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

नई दिल्ली, 30 सितंबर 2020। पुलिस के तमाम चेहरे अब तक सबने देखा है, मगर एक चेहरा जो आज सामने आया वो निंदनीय तो है ही साथ ही उसकी नकारनेपन को भी दर्शाता है। जी हां जहां एक तरफ सारा देश हाथरस की बेटी के साथ हुए अन्याय की दुहाई दे रहा है और उसके लिए न्याय की मांग कर रहा है वहीं यूपी पुलिस का सिपाही उसकी चिता पर ठहाके लगाता हुआ दिखा।
जी हां हाथरस गैंग रेप पीड़िता का शव देर रात उसके गांव पहुंचा। यहां उसके परिजनों और गांव वालों के भारी विरोध के बाद भी उसका अंतिम संस्कार करवा दिया गया है। इस दौरान यूपी पुलिस पीड़िता की जलती चिता पर उसके साथ हुए अन्याय का मजाक बनाते हुए उसकी चिता पर हसती नजर आई।

आपको बता दें कि पीड़िता के साथ हुई दरिंदगी से नाराज़ गांव वाले और पीड़िता के परिजन भी उसका अंतिम संस्कार नहीं होने देना चाहते थे। रात करीब 12.45 बजे पीड़िता का शव उसके गांव पहुंचा। गांव वाले इस घटना से इतने गुस्से में थे कि वो एंबुलेंस के आगे लेट गए और जमकर हंगामा किया। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हुई। गांव वालों का कहना था कि चाहे तो हमे मार दो लेकिन हम अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे। इस दौरान एसपी और डीएम पीड़िता के पिता और भाई के साथ डटे रहे और उनको समझाने का प्रयास करते रहे। पीड़िता के मौत से व्यथित मां का अरमान था कि एक बार उसके शव को घर पर ले जाया जाए। वह पुलिस वालों के सामने फूट-फूट कर रोई लेकिन गांव के साथ साथ मां भी असफल रही और उसकी बेटी का अंतिम संस्कार उसकी मर्जी के बीना कर दिय़ा गया। इस दौरान साइड में खड़े होकर पुलिस के कई अधिकारी बाते करते हुए ठहाके लगाकर हंसते हुए नजर आ रहे थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.