समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9जनवरी। लंबे इंतजार के बाद नीट पीजी काउंसलिंग की तारीख जारी कर दी गई है। देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि नीट पीजी एडमिशन के लिये काउंसलिंग की प्रक्रिया 12 जनवरी 2022 को शुरू हो जाएगी। नीट पीजी काउंसलिंग पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद यह घोषणा की गई है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी एडमिशन के लिये काउंसलिंग को दोबारा शुरू करने और OBC कोटा को 27 फीसदी बरकरार रखने का आदेश दिया है।