तेजस्वी यादव ने बिहार की नीति आयोग रैंकिंग को लेकर बिहार सरकार पर साधा निशाना, बोले- ”डबल इंजन” सरकार जिम्मेदार है
समग्र समाचार सेवा
पटना, 2 जनवरी। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को नीति आयोग की गरीबी सूचकांक बेसलाइन रिपोर्ट में बिहार की निम्न रैंकिंग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इसके लिए ”डबल इंजन” सरकार जिम्मेदार है।
नए साल की बधाई देते हुए तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘अगर मुख्यमंत्री की डबल इंजन सरकार नहीं तो शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी और अन्य के मामले में बिहार के सबसे निचले पायदान पर होने के लिए आप किसे जिम्मेदार मानते हैं? अगर वे नहीं तो कौन जवाबदेह होगा? राज्य में उनके 40 में से 40 सांसद हैं, यह डबल इंजन की सरकार है, तो वे नहीं तो जवाबदेह कौन होगा? उन्होंने आगे सवाल किया।
यादव ने कहा, “जिस राज्य में लोग पहले से ही बाढ़ और सूखे, बढ़ी हुई कीमतों जैसी चीजों से जूझ रहे हैं, सरकार को उन्हें वादा किए गए 19 लाख नौकरियों के साथ प्रदान करना चाहिए था।”
उन्होंने कहा, “मैं उनसे इसे हर साल देने के लिए नहीं कहता, लेकिन कम से कम एक साल के लिए तो दे दो, कम से कम अपने किए गए वादों को तो याद रखो।”
नीति आयोग के बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एमपीआई) के अनुसार, बिहार में “बहुआयामी गरीब” लोगों का अनुपात सबसे अधिक है; राज्य की जनसंख्या का 51.91 प्रतिशत। एमपीआई के तहत गरीबी को तीन समान रूप से भारित आयामों – स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर पर मापा गया था।