उत्त्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी को लगा एक और झटका, पूर्व आईपीएस अनंत राम चौहान ने थामा कांग्रेस का हाथ
समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 2जनवरी। पूर्व आईएएस सुवर्धन शाह के बाद पूर्व आईपीएस अनंत राम चौहान ने भी केजरीवाल की आप पार्टी को बॉय बॉय बोल कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।
अनंत राम चौहान ने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए।
गौरतलब है कि 3 जनवरी को केजरीवाल के दून दौरे से पूर्व दोनों अधिकारी आम आदमी पार्टी छोड़ कर तगड़ा झटका दे गये।
गौरतलब है कि पूर्व आईएएस सुवर्धन शाह और आई जी अनंत राम एक साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। अनंत चौहान को विकासनगर से टिकट देने की बात हुई थी। लेकिन विकासनगर इलाके के एक व्यापारी ने आप पार्टी में पैठ बना ली। इसके बाद आप नेताओं ने अनंत राम को गढ़वाल का अध्यक्ष बना कर उक्त व्यापारी के टिकट का रास्ता साफ कर दिया।
इसी बात से अनंत राम नाराज चल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया था।