मुंबई, 25 सितंबर 2020। सुशान्त केस में रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों का नाम इसमें जुड़ गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जांच को आगे बढाते हुए सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। आज ड्रग्स कनेक्शन के सिलसिले में रकुलप्रीत सिंह एनसीबी के सामने पेश हुईं। उन्होंने ड्रग्स लेने या किसी ड्रग पेडलर के संपर्क में होने की बात नकारी लेकिन रिया के साथ हुई चैट को कबूल कर लिया।
इसके अलावा दीपिका पादुकोण और क्वान टैलेंट एजेंसी की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से पूछताछ जारी है। हाल ही में दीपिका और करिश्मा प्रकाश की ड्रग्स चैट सामने आई थी। इसमें करिश्मा दीपिका को हैश देने की बात कर रही थीं।
रकुल और करिश्मा को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ की गई। जानकारी के अनुसार रकुलप्रीत ने ड्रग्स लेने से मना किया है। उन्होंने किसी ड्रग पेडलर के संपर्क में होने की बात भी नकारी है।
