मुरादाबाद: हैड कान्स्टेबल ने कार्बाइन से खुद को मारी गोली

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

मुरादाबाद, 25 सितंबर 2020।  यूपी के जिला मुरादाबाद के पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हैड कांस्टेबल ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनते ही पुलिस अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया। बताया जा रहा है कि मृतक हैड कान्सेटबल काफी दिनों से डिप्रेशन का शिकार थे जिनका अस्पताल में इलाज भी चल रहा था।

जानकारी के अनुसार हैड कांस्टेबल मजहर हुसैन 10 दिन की छुट्टी लेकर पीलीभीत अपने घर गया था। लेकिन बीमारी के चलते 10 दिन और गैर हाजिर हो गए थे। 20 के बाद उन्होंने पुलिस लाइन में अपनी आमद दर्ज कराई थी। जहां सिपाही मजहर हुसैन ने बैरक के भीतर ही खुद को गोली आत्हत्या कर ली। वहीं गोली की आवाज सुनकर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल फोरेंसिक टीम और पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ज्ञात हो कि मृतक मजहर हुसैन मूलरूप से बरेली के अटंगा चांदपुर थाना क्यूलड़िया का रहने वाला था। वर्तमान में परिवार पीलीभीत में रहता है। परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी और दो बेटे हैं। बताया जा रहा है कि मृतक हैड कान्स्टेबल काफी दिनों से डिप्रेशन का शिकार थे जिनका पीलीभीत स्थित धनवंतरि अस्पताल से उपचार भी चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.