जेएनयू का छात्र उमर खालिद को 22 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

नई दिल्ली, 25 सितंबर 2020। दिल्ली की एक अदालत ने फरवरी महीने में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई साम्प्रदायिक हिंसा में शामिल होने के संबंध में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र उमर खालिद को 22 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उमर खालिद पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दिल्ली दंगों की साजिश रचने के आरोप में पकड़े गए उमर खालिद दस दिन की पुलिस रिमांड पर था। उसकी रिमांड अवधि 24 सितंबर को खत्म होने के बाद उसे फिर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत के समक्ष पेश किया गया था, जहां से उसे 22 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद को 13 सितंबर को गिरफ्तार किया था। इसके अगले दिन अदालत ने खालिद को 10 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया था। दिल्ली दंगे के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 2 सितंबर को कुछ घंटे तक उमर से पूछताछ की थी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.