समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9 दिसंबर। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ आज अपनी ज़िंदगी की नई शुरुआत करने वाले हैं. बॉलीवुड कपल की शादी आज पूरे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हो जाएगी और दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे. इस हाई प्रोफाइल शादी को लेकर लगातार नए नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. ताज़ा जानकारी के अनुसार विक्की कौशल दूल्हा बन चुके हैं और वो सफेद घोड़ी पर बैठकर अपने हमसफ़र के पास पहुंच रहे हैं. अब तक जो जानकारी आई है उसके मुताबिक बारात निकल चुकी है और बाराती बैंड की धुनों पर खूब नाच रहे हैं. इस खास मौके पर विक्की के परिजन मौजूद हैं. धूमधाम से हो रही इस शादी में सब कुछ शाही अंदाज़ से हो रहा है. फैन्स इस कपल की शादीशुदा वाली तस्वीर देखने के लिए बेताब हैं. सोशल मीडिया पर शादी को लेकर खूब चर्चा हो रही है.
दोनों बेहद शादी और खास अंदाज में एक दूसरे के होने वाले हैं और अपने परिवार और दोस्तों के मौजूदगी में दोनों एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बनाएंगे. राजस्थान का सवाई माधोपुर का सिक्स सेंसेज फोर्ट में आज बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी चल रही है. दोनों की शादी का मंडप बहुत ही यूनिक बनाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना और विक्की कांच से सजाए गए मंडप में सात फेरे लेंगे.
बता दें कि इस शाही शादी के लिए देश के कई राज्यों और विदेश से सब्जियां मंगवाई गई हैं. थाईलैंड से भी कई तरह की सब्जियां आई है जो शादी में बनाई जाएंगी. इसके अलावा शादी में कड़ी सुरक्षा की गई है. सभी मेहमानों को एक सीक्रेट कोड दिए गए हैं जिससे ये पता नहीं चल सकता कि कौन सा मेहमान किस कमरे में रहने वाला है. पूरी शादी के दौरान मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
This is where they'll be getting married. It's sooo beautiful I'll cry 😭💗✨ Let the Shaadi celebrations Begin!! 🍾 🥳 #VickyKatrinaWedding #KatrinaVickywedding #SabKaushalMangalHai pic.twitter.com/8tFjHUlYU8
— VicKat day 💗💍//𝙡𝙖𝙙𝙠𝙞𝙬𝙖𝙖𝙡𝙚 (@Aesthet1callyFM) December 6, 2021