एनपीसीआईएल प्रणाली में मालवेयर अलग है, संयंत्र की महत्‍वपूर्ण प्र‍णालियां अप्रभावित

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

न्‍यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमि‍टेड (एनपीसीआईएल) प्रणाली में मालवेयर की सही पहचान की गई है। भारतीय कम्‍प्‍यूटर इमरजेंसी रिस्‍पोंस टीम ने इसके बारे में सूचित किया, जब 04 सितम्‍बर, 2019 को उन्‍हें इसका पता चला।

परमाणु ऊर्जा विभाग के विशेषज्ञों ने मामले की तत्‍काल जांच की। जांच से पता चला कि प्रभावित पीसी एक ऐसे यूजर से संबंधित है, जो प्रशासनिक उद्देश्‍यों के लिए उपयोग में लाए गए इंटरनेट नेटवर्क से जुड़ा था। यह महत्‍वपूर्ण आंतरिक नेटवर्क से अलग है। इन नेटवर्कों की निरंतर निगरानी की जा रही है।

जांच से इस बात की भी पुष्टि हुई है कि संयंत्र प्रणालियां इनसे अप्रभावित हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.