समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 9नवंबर। यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीएसपी की प्रमुख मायावती ने आज मंगलवार को लखनऊ में बीजेपी और सपा को एक सिक्के का पहलू बताते हुए उनपर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये दोनों पार्टी चुनाव को हिंदू-मुस्लिम करना चाहती है. बसपा सुप्रीमों ने यह भी दावा किया है कि 2007 की तरह इस बार राज्य में बीएसपी सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी।
लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, ”हम सपा और भाजपा में कोई फर्क नहीं समझते है. ये दोनों पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू है. ये दोनों पार्टी चुनाव को हिंदू-मुस्लिम करना चाहती है. जैसे 2007 में हमें पूर्ण बहुमत मिला था, वैसे ही बहुमत हमें इस बार भी मिलने वाला है।
BSP चीफ ने कहा बहुजन समाज पार्टी किसी भी दूसरी पार्टी के साथ किसी भी प्रकार का कोई चुनावी समझौता नहीं करेगी. बीएसपी अकेले अपने दम पर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. हम समाज के सभी वर्गों के लोगों के साथ समझौता कर रहे हैं उन्हें एक साथ लाने के लिए. यह गठबंधन स्थायी है. किसी भी दल से गठबंधन करने का इरादा नहीं है।
मायावती ने कहा, राज्य के लोग सपा की तरह कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए कई चुनावी वादों पर आसानी से विश्वास नहीं करने वाले हैं. अगर कांग्रेस ने अपने चुनावी वादों का 50% भी पूरा किया होता तो वे केंद्र, यूपी और देश के अधिकांश राज्यों में सत्ता से बाहर नहीं होते।
We don't see any difference between SP and BJP. They are two sides of the same coin. They just want to make the polls a Hindu-Muslim matter. We are confident that we will get an absolute majority, just like we got in 2007: BSP chief Mayawati#UPElections2022 pic.twitter.com/HbWbX8Hion
— ANI UP (@ANINewsUP) November 9, 2021