समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5नवंबर। दिवाली के बाद अब दिल्ली के लोग ज़हरीली हवा से जूझ रहे हैं। दिल्ली पर धुंध की चादर छा गई है। हवा इतनी प्रदूषित है कि लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। सांस लेने में परेशानी, खांसी और आंखों में जलन की शिकायत आ रही हैं। हालांकि दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन इसका कुछ खास असर नहीं दिखाई दिया और खूब आतिशबाजी चलाई गई। इसे लेकर दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बड़ा बयान दिया है और इसके लिए राय ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।
पर्यावरण मंत्री ने गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में कुछ लोगों ने खास मकसद से पटाखे जलाए, इसके पीछे भाजपा है। गोपाल राय ने शहर में वायु गुणवत्ता बिगड़ने के लिए पटाखे और पराली जलाए जाने को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के आसपास पराली जलाए जाने की करीब 3,500 घटनाओं का असर आज राष्ट्रीय राजधानी में दिख रहा है।
बता दें कि हवा इतनी प्रदूषित हो गई है कि सांस लेना मुश्किल हो रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में बिजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई है। कई जगहों पर हवा की गुणवत्ता का खराब स्तर 500 से ऊपर पहुंच गया है। ये स्तर बेहद गंभीर बीमार कर सकता है, यहां तक कि जान भी ले सकता है।