पूर्व कप्‍तान राहुल द्रविड़ बने भारतीय टीम के मुख्‍य कोच, बोले- ये मेरे लिए सम्‍मान की बात

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5नवंबर। छोटी दिवाली के दिन भारतीय टीम ने अफगानिस्‍तान पर 66 रन से बड़ी जीत दर्ज की. इसके साथ ही बीसीसीआई ने पूर्व कप्‍तान राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का मुख्‍य कोच बनाकर फैन्‍स को बड़ी खबर दी. द्रविड़ ने राष्‍ट्रीय टीम का कोच बनाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये मेरे लिए सम्‍मान की बात है. राहुल द्रविड़ के लिए कोच बनने के बाद पहली जिम्‍मेदारी न्‍यूजीलैंड के भारत दौरे के रूप में होगी. टी20 विश्‍व कप 2021 के बाद रवि शास्‍त्री का कार्यकाल समाप्‍त हो रहा है. द्रविड़ अगले दो साल तक भारत के मुख्‍य कोच पद पर काम करेंगे।

राहुल द्रविड़ ने कोच बनने के बाद दिए अपने पहले बयान में कहा, “भारतीय टीम का मुख्‍य कोच बनना मेरे लिए सम्‍मान का विषय है. मैं इस टीम के साथ काम करने के लिए काफी उत्‍साहित हूं. रवि शास्‍त्री के नेतृत्‍व में टीम ने काफी अच्‍छा प्रदर्शन किया है. मैं उम्‍मीद करता हूं कि टीम के साथ मिलक उसे आगे ले जा पाऊंगा।”

राहुल द्रविड़ ने कहा, “मैं मौजूदा टीम में खेल रहे अधिकांश लड़कों के साथ राष्‍ट्रीय क्रिकेट अकादमी, अंडश्र-19 या इंडिया ए के दौरान काम कर चुका हूं. मुझे पता है कि इनमें हर रोज खुद को सुधारने का जुनून है. अगले दो सालों में कई बड़े टूर्नामेंट होने वाले हैं. मैं खिलाड़ी और सपोर्ट स्‍टार के साथ मिलकर अपनी क्षमता पर काम करने का प्रयास करने की ओर आगे देख रहा हूं।”

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.