भारत-पाक मैच के दिन सोशल मीडिया से दूर रहेंगी सानिया मिर्जा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18 अक्टूबऱ। टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज आज से होने वाला है। वहीं, टीम इंडिया का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। इस मुकाबले के दिन भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा सोशल मीडिया से दूर रहने वाली हैं। उन्होंने मैच के दौरान होने वाले खराब माहौल से बचने के लिए ये फैसला लिया है। बता दें, जब-जब भारत पाकिस्तान का मैच होता है। सानिया को दोनों देश के दर्शक जमकर ट्रोल करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पति शोएब पाकिस्तान के लिए खेलते हैं और सानिया भारत की हैं।

सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘भारत और पाकिस्तान मैच के दिन मैं जहरीले माहौल से बचने के लिए सोशल मीडिया से गायब हो रही हूं। बाय-बाय।’ मैच वाले दिन उनके सोशल मीडिया से दूर रहने की मुख्य वजह शोएब मलिक हैं। उन्होंने पाकिस्तान खिलाड़ी शोएब से शादी की थी। पाकिस्तान की टी-20 विश्व कप टीम में शोएब मलिक को जगह मिली है। वह पाकिस्तान के लिए कई वर्षों से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar)

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.