समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 16अक्टूबर। पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शुक्रवार देर रात अमृतसर जिले में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पुलिस चौकियों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा, पंजाब में इमरजेंसी जैसे हालात बन रहे हैं। लोग डरे हुए हैं कि सरकार के फैसले के बाद बीएसएफ कर्मी किसी भी समय उनके घरों में घुस जाएंगे और गांवों की घेराबंदी कर उनकी तलाशी लेंगे।
जानकारी के मुताबिक पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शुक्रवार देर रात अमृतसर के अजनाला में जगदेव खुर्द पर पंजाब पुलिस के नाके का निरीक्षण किया। इसे साथ ही उन्होंने गागोमहल में भी नाकों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा, बीएसएफ को सीमा पर ही रखा जाना चाहिए और बाकी इलाकों को पंजाब पुलिस के लिए छोड़ दिया जाना चाहिए ताकि कानून-व्यवस्था बनाकर रखी जा सके।