उत्तराखंड: वरिष्ठ बीजेपी नेता यशपाल आर्या ने मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा, अपने विधायक बेटे के साथ थामा कांग्रेस का हाथ
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11अक्टूबर। उत्तरखंड में बीजेपी को झटका लगा है। उत्तराखंड के वरिष्ठ बीजेपी नेता यशपाल आर्या कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। यशपाल आर्या ने कुछ दिन पहले ही उत्तरखंड के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था। वह उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. यशपाल आर्या के साथ ही बीजेपी विधायक संजीव आर्या भी बीजेपी छोड़ कांग्रेस में गए हैं। विधायक संजीव आर्या यशपाल आर्या के बेटे हैं।
उत्तराखंड में मौजूदा बीजेपी सरकार में मंत्रिमंडल छोड़ यशपाल आर्या और बीजेपी विधायक आज दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। हरीश रावत ने कांग्रेस में यशपाल शर्मा और उनके बेटे का स्वागत किया और सदस्यता ग्रहण कराई।