समग्र समाचार सेवा
गोरखपुर, 11अक्टूबर। कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में निलंबित और फरार चल रहे दो मुख्य आरोपी पुलिसकर्मियों को गोरखपुर की पुलिस ने रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों पर शनिवार को 25 हजार रुपए से बढाकर एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
जानकारी के मुताबिक इस घटना के आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह,एसआई अक्षय कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक विजय यादव,उपनिरीक्षक राहुल दुबे,मुख्य आरक्षी कमलेश सिंह यादव और आरक्षी नागरिक पुलिस प्रशांत कुमार फरार थे जिसमें से गोरखपुर पुलिस टीम ने एक लाख के इनामी हत्यारोपी फरार इंस्पेक्टर जगत नारायन सिंह और चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा गिरफ्तार कर एसआयीटी को सौंप दिया।
उन्होंने बताया कि दोनों कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में थे लेकिन इस बीच पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। वहीं गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें एसआईटी को सुपुर्द कर दी है जहां दोनो से एसआई टीम टीम पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दावा किया है कि कि जल्द ही इस मामले के अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।