इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली नें टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27सितंबर। इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने लाल गेंद के फॉर्मेट से संन्यास लेने की सूचना टीम के चीफ कोच क्रिस सिल्वरवुड और कप्तान जो रूट को पहले ही दे दी थी। मोईन ने सीमित ओवरों के फॉर्मेट में अपने करियर को विस्तार देने के मकसद से यह कदम उठाया है। हालांकि अगले दो महीनों बाद ही एशेज सीरीज की शुरुआत होनी है और इतनी महत्वपूर्ण सीरीज से पहले मोईन का यह फैसला चौंकाने वाला है।

सोमवार को अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 34 वर्षीय इस ऑफ स्पिन ऑलराउंडर ने साल 2014 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. लाल गेंद के इस फॉर्मेट में उन्होंने कुल 64 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उनके नाम 28.29 के औसत से 2914 रन हैं, जबकि उन्होंने 36.66 और औसत से 195 विकेट अपने नाम किए हैं।

आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में मोईन ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, ‘मैं अभी 34 साल का हूं और मैं इतना लंबा क्रिकेट खेलना चाहता हूं, जितना मैं खेल सकूं और मैं अपनी क्रिकेट एन्जॉय करना चाहता हूं।’

गौरतलब है कि मोईन हाल ही भारत के खिलाफ इंग्लैंड में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे। इससे पहले वह 2019 एशेज सीरीज में खेले थे और तब से टेस्ट क्रिकेट से बाहर थे लेकिन भारत के खिलाफ सीरीज में उन्हें वापसी का मौका मिला था।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.