समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3 सिंतबर। पिछले कुछ दिनों से टेलिकॉम क्षेत्र में काफी हलचल देखने को मिल रही है. जहां टेलिकॉम कंपनियां आए दिन नए प्लान्स व ऑफर पेश कर रही हैं. वहीं हाल ही में Airtel और Vodafone Idea जैसी कंपनियों ने अपने सबसे सस्ते प्लान को बंद कर दिया. वहीं अब इन कंपनियों के नक्शेकदम पर चलते हुए अब सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने भी अपना सस्ता प्लान बंद कर दिया है. अब यूजर्स को BSNL का 99 रुपये वाला सस्ता पोस्टपेड प्लान खरीददारी के लिए नहीं मिलेगा।
BSNL ने सस्ता पोस्टपेड प्लान किया बंद
BSNL के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान की कीमत 99 रुपये है लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है. telecomtalk की रिपोर्ट के अनुसार अब कंपनी का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान खरीदने के लिए आपको 199 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. कंपनी इसकी जानकारी अपने यूजर्स को SMS के माध्यम से मुहैया करा रही है. जिसके लिखा है, ‘ 199 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 25GB डाटा और डेली 100 SMS का लाभ उठा सकते हैं. 99 रुपये वाला प्लान बंद कर दिया गया है और इसे 1 सितंबर 2021 से 199 रुपये वाले प्लान में माइग्रेट कर दिया गया है. बता दें कि 99 रुपये वाला यह कंपनी का बेहद ही लोकप्रिय प्लान है।