पूरी तरह फिट हुए भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, हेडिंग्ले टेस्ट में चयन के लिए मौका मिलने पर अभी भी संशय
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24अगस्त। लीड्स के हेडिंग्ले में होने वाले टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पूरी तरह से फिट हो गए हैं। यह जानकारी देते हुए उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया कि वह ठीक तो है लेकिन अभी यह तय नहीं है कि ठाकुर को हेडिंग्ले टेस्ट में मौका मिल पाएगा या नहीं।
भारत को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 25 अगस्त से हेडिंग्ले टेस्ट में उतरना है. तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का खेलना लगभग तय है. हालांकि चौथे तेज गेंदबाज के रूप में इशांत शर्मा व शार्दुल ठाकुर को लेकर स्थिति साफ नहीं है।
नॉटिंघम टेस्ट में शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था. हालांकि इस मैच के दौरान ही वो चाटिल हो गए थे. इसके बाद लॉर्ड्स में इशांत शर्मा को मौका मिला।
अजिंक्य रहाणे ने वर्चुअल मीडिया वार्ता में कहा, “शार्दुल फिट हैं और चयन के लिए तैयार हैं. हमें बस देखना होगा कि हम किस संयोजन के साथ उतरेंगे।”
भारतीय मध्य क्रम के बल्लेबाज ने रोटेशन नीति की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि सभी गेंदबाजों को दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद अच्छा ब्रेक मिला है जो 16 अगस्त को खत्म हुआ था।
रहाणे ने कहा, “रोटेशन नीति के बारे में, हमें पिछले टेस्ट के बाद अच्छा ब्रेक मिला. सभी तेज गेंदबाज खेलने के लिए तैयार हैं. वे खेलना चाहते हैं जो अच्छा संकेत है।”