समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के विदेशी मामले विभाग के प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाला ने पिछले 24 घंटे में नेपाल के चार वरिष्ठतम नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने सबसे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की उसके बाद केपी शर्मा ओली, सीपीएन-माओवादी केंद्र पार्टी अध्यक्ष पुष्पकमल दहाल ‘ प्रचंड’ और जसपा अध्यक्ष महंत ठाकुर से मुलाकात की। इस दौरान नेता ने सभी नेताओं के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि देउबा के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत के किसी वरिष्ठ नेता की यह पहली नेपाल यात्रा थी।
चौथाईवाला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विविध वैचारिक और राजनीतिक स्पेक्ट्रम का प्रतिनिधित्व करने वालें चारों नेताओं नें भारत के प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की।
In last 24hrs, I met four seniormost leaders of Nepal, @SherBDeuba ji, @kpsharmaoli ji, @cmprachanda ji n Mahantha Thakur ji, representing diverse ideological and political spectrum.Each one appreciated PM @narendramodi Ji's commitment to strong relations between India and Nepal
— Dr Vijay Chauthaiwale (@vijai63) August 23, 2021
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि प्रत्येक नेता का बस एक ही लक्ष्य है सभी अपने कर्तव्यों के लिए प्रतिबध्द है। उन्होंने सभी पार्टी के हर एक पद पर विराजमान नेताओं से निरंतर संवाद करने की इच्छा व्यक्त की है।
Each one is equally committed to the same goal and expressed desire to have continuous dialog at party to party level.
— Dr Vijay Chauthaiwale (@vijai63) August 23, 2021