कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में मामुली सी तेजी, पिछले 24 घंटे में मिले 35,178 लोग कोविड-19 संक्रमित

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18अगस्त।  देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में आज मामुली सी तेजी देखने को मिली।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े को जारी कर दिया गया है।

नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 35,178 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं इस दौरान 440 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 37,169 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। अबतक 3,14,85,923 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 3,67,415 एक्टिव मामले हैं और अबतक कोरोना संक्रमण से 4,32,519 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि बीते कल कोरोना के मामले बीते 154 दिनों में सामने आए सबसे कम संक्रमण के मामले थे वहीं मरने वालों की संख्या भी काफी कम थी लेकिन एक बार फिर मरने वालों व संक्रमितों की संख्या में तेजी देखने को मिल रही है।

वही बात करें टीके की तो बता दें कि देश ने कोविड टीकाकरण कवरेज में अब तक 56 करोड़ (56,00,94,581) के आंकड़े को पार कर लिया है। कोविड-19 टीकाकरण के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.