हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में दर्दनाक हादसा, भू-स्खलन के बाद मलबे में दबी 40 यात्रियों से भरी बस

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
चमोली, 11अगस्त। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसरी में आज बड़ा हादसा हो गया जिसमें 40 यात्री सवार थे। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर एक पहाड़ी दरक गई और उसके मलबे के नीचे गुजर रहीं कई गाड़ियां दब गई हैं। जानकारी के मुताबिक पहाड़ी से दरके मलबे की चपेट में एक यात्रियों से सवार बस भी आ गई है, जिसमें से चालक तो बच गया है लेकिन, बस में सवार 30 से 35 यात्री मलबे में फंसे हुए हैं।

बता दें कि यह बस हरिद्वार जा रही थी और इसमें लगभग 40 यात्री सवार थे। जिला प्रशासन समेत अन्‍य अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। स्‍थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है।कुछ ही देर में आइटीबीपी के जवान भी घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं।

बताया जा रहा है बस समेत एक ट्रक व पांच से छह छोटी गाडि़यां भी मलबे की चपेट में आई हैं, सड़क पर भारी मलबा गिरने के कारण प्रशासन व बचाव दल को मौके पर पहुंचने के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड़ रही है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.