भारत और श्रीलंका: श्रीलंका दौरे पर गए क्रुणाल पांड्या को हुआ कोरोना, दूसरा टी20 मैच स्थगित

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27जुलाई। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच उस वक्त स्थगित करना पड़ा है, जब भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। अब अगर टीम के बाकी खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट नेगेटिव आते हैं तो उस सूरत में दूसरा टी20 मैच बुधवार को आयोजित होने की उम्मीद है।

जानकारी के मुताबिक, इस पूरे मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि क्रुणाल पांड्या कोविड- 19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं और इसके चलते फिलहाल दोनों टीमों को आइसोलेशलन में भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक क्रुणाल का टेस्ट पॉजिटिव आया है और इसके चलते मंगलवारो को खेले जानने वाला दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच स्थगित कर दिया गया है, अब अगर बाकी के सभी टेस्ट नेगेटिव आते हैं तो यह मैच बुधवार को आयोजित होगा।’ बीसीसीआई (BCCI) ने अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल पर इस मामले की पुष्टि कर दी है।

बता दें सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर आई टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. इसके बाद बीते रविवार से 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हुई थी, जिसमें भारत ने मेजबान टीम को 38 रनों से मात देकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थ

फिलहाल यह साफ नहीं है कि आखिर क्रुणाल पांड्या कैसे इस वायरस की चपेट में आ गए और टीम का कौन-कौन सा खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ उनके करीबी संपर्क में आया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.